आसनसोल

भरी सभा में तृणमूल जिला अध्यक्ष ने जमकर लगायी पार्षदों की क्लास

पार्षदों को गिनाई उनकी खामियां/कार्यक्रम में मौजूद समर्थकों ने की सराहना

बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण शहर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ स्थित सम्प्रीति भवन में कर्मी सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस कर्मी सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती एवं चेयरमैन हरेराम सिंह उपस्थित थे। गौरतलब है कि आसनसोल साउथ ब्लॉक अंतर्गत 22 वार्डों के पार्षदों, वार्ड अध्यक्षों एवं कर्मियों को लेकर कर्मी बैठक आयोजित की गई थी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि आसनसोल साउथ ब्लॉक में तृणमूल की हार के पीछे का जो कारण है, उस कमी को दूर करना है। वहीं कर्मी सभा में उपस्थित पार्षदों एवं वार्ड अध्यक्षों को जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती द्वारा फटकार लगाकर उनकी कमियां बताई गई। आसनसोल साउथ ब्लॉक में तृणमूल की हार के कारणों बताते हुए साथ-साथ उपस्थित सभी पार्षदों को उनकी कमियां बताई कि वे कितने वोट से जीते हैं और कितने वोट से हारे हैं। साथ ही उन्होंने कुछ पार्षद एवं वार्ड अध्यक्षों को कड़ा निर्देश दिया कि अगर उनकी आपस में नहीं बनती है तो बनाना पड़ेगा और मिल-जुलकर काम करना होगा। साथ ही महिला संगठन को मजबूत करने को लेकर भी तृणमूल महिला ब्लॉक अध्यक्ष को कड़ा निर्देश दिया। वहीं सभी वार्ड पार्षदों को वार्ड में बैठकर इस पर मंथन कर इस स्थिति से उबरने का निर्देश दिया।

भाजपा विधायक पर साधा निशाना

कर्मी सम्मलेन में पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ आसनसोल दक्षिण ब्लॉक में तृणमूल को हारने के कारणों को बताने के साथ ही नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल पर हमला करते हुये कहा कि जो 4 वर्ष में कहीं नजर नहीं आतीं, वह विधायक बनकर बैठी हैं।

चेयरमैन हरेराम सिंह ने कहा

पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन हरेराम सिंह ने कहा कि वे सभी की बात सुनें पर किसी कार्यकर्ता ने यह नहीं कहा कि इन समस्यायों से वे हारे हैं और यहां की विधायक अग्मिनित्रा पॉल जो दीदी को अपशब्द कहती हैं, क्या उनलोगों को अच्छा लगाता है। उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल को कोई हरायगा तो वह तृणमूल ही है, इसलिए सभी को मिलकर काम करना है।

कर्मी सम्मेलन में इनकी रही उपस्थिति

कर्मी सम्मेलन में आसनसोल दक्षिण शहर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप माजी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद अशोक रूद्र, गुरमित सिंह, राकेश शर्मा, कल्याणी रॉय, कंचन मुखर्जी, दिलीप ओरांग, अक्षय घोष, मीणा कुमारी हांसदा, मोहम्मद हसरतउल्लाह, तरुण चक्रव्रती, कहकशां रियाज, सोना गुप्ता, सीमा मंडल सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद एवं वार्ड अध्यक्ष, तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, बेवकोपा के जिलाध्यक्ष डॉ. बीरू रजक, तृणमूल यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अभिक गोस्वामी, वरिष्ठ तृणमूल नेता लखन ठाकुर, महफजूल हसन उर्फ मोनू, विनोद यादव, अमित सेन सहित तृणमूल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT