खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल के डीआरएम केआर चौधरी को खड़गपुर से हटाने की मांग तृणमूल कांग्रेस ने उठायी है। इस लेकर टीएमसी की ओर से शनिवार को खड़गपुर के पुरीगेट इलाके में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। इस प्रेस मीट में खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार, टीएमसी की मिदनापुर सांगठनिक जिले के उपाध्यक्ष देवाशीष चौधरी, नगरपालिका के पूर्व चेय़रमैन जवाहर लाल पाल, रोगी कल्याण समिति की चेयरमैन हेमा चौबे, पार्षद प्रबीर घोष, रोहण दास. बी हरीश कुमार, तपन प्रधान, देवाशीष सेनगुप्ता, फिदा हुसैन, युवा टीएमसी नेता असित पाल, आईएनटीटीयूसी नेता अयूब अली समेत तमाम लोग मौजूद रहे। टीएमसी के नेताओं ने आरोप लगाया कि जब से केआर चौधरी खड़गपुर के डीआरएम बने हैं तब से रेलवे की मनमानी बढ़ती जा रही है। रेल क्षेत्र में स्थित वर्षों पुरानी सड़कों को अकारण बंद करना, रेलवे की जमीन पर वर्षों से रहने वाले लोगों को घर और दुकान खाली करने के लिए नोटिस जारी करना इन दिनों रेलवे प्रशासन की ओर से अक्सर किया जा रहा है। जिससे आम लोगों में रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। टीएमसी के नेताओं ने रेलवे की इस तानाशाही के लिए वर्तमान डीआरएम केआर चौधरी को जिम्मेदार बताया और उनको खड़गपुर से हटाने की मांग उठायी। इसके अलावा रेलवे की तानाशाही और मनमानी के खिलाफ टीएमसी के नेताओं ने 11 जून को खड़गपुर के साउथ साइड में स्थित डीआरएम बंगले का घेराव करने की घोषणा भी की है।