आसनसोल

तृणमूल और भाजपा का राज्य में है गठबंधन : माकपा

पुलिस मौके पर पहुंच हंगामा को शांत कराया

बर्नपुर : बंद के समर्थन में श्रमिक संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। माकपा और सीटू नेताओं के नेतृत्व में बुधवार सुबह बर्नपुर बस स्टैण्ड में आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए जुलूस निकाला गया। वहीं बर्नपुर बस स्टैंड से बस जब यात्रियों को लेकर जाने लगी तो माकपा और सीटू समर्थकों द्वारा बसों को रोके जाने से हंगामा खड़ा हो गया। तृणमूल समर्थकों ने इस हड़ताल विरोध करते हुए बंद समर्थकों के साथ भीड़ गये, जिस कारण काफी हंगामा हुआ। इसकी सूचना मिलते ही हीरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच हंगामा को शांत कराया। माकपा समर्थक शिल्पी चक्रवर्ती ने कहा कि आज केंद्र सरकार की नीतियां के विरोध में हड़ताल का आह्वान के समर्थन में जुलूस निकाला गया था। इस दौरान हड़ताल के समर्थन में बस बंद करवाया जा रहा तभी तृणमूल समर्थकों ने आकर गुंडागर्दी पर उतर आये। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ है। केंद्र की भाजपा सरकार के साथ लड़ाई से तृणमूल को क्या समस्या है। तृणमूल के इस रवैये से साफ पता चलता है कि भाजपा और तृणमूल का गठबंधन है। तृणमूल भाजपा का विरोध करने का दिखावा करती है। इस मौके पर अंशुमन मुखर्जी, प्रदीप गुप्ता, सौमेन दास, शुभाशीष चक्रवर्ती, प्रतीक गुप्ता, पिंटू गांगुली, सोनालिका पॉल, अनूजीत सेनगुप्ता सहित मजदूर एवं बस्ती यूनीयन के लोग उपस्थित थे।

तृणमूल समर्थकों ने कहा

हंगामे के दौरान तृणमूल से जुड़े आईएनटीटीयूसी के जिला सचिव पार्थ चटर्जी और सैकत दे ने कहा कि वे आंदोलन के नहीं, बल्कि बंद के खिलाफ हैं। वे चाहते हैं कि आम जनता अपना काम ठीक से कर सके और लोग अपनी ड्यूटी समय पर पहुंच कर कर सकें, इसलिए वे लोग सड़क पर उतरकर बंद की खिलाफत कर रहे थे। इस मौके पर समीर खान उर्फ बांके, पार्थ चटर्जी, सैकत दे एवं काफी संख्या में तृणमूल समर्थक मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT