आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा नये साल को देखते हुये जनता की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया है। गौरतलब है कि आसनसोल, रानीगंज एवं दुर्गापुर में नये साल के जश्न के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए एडीपीसी ट्रैफिक पुलिस अलर्ड मोड पर है। नये साल में अधिकतर देखा जाता है। 31 दिसबंर की सुबह से लोग नया साल का जश्न मनाने के लिए लोग बाहर निकल जाते हैं पर कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। साथ ही एडीपीसी के डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने शिकायत को लेकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है, जिस पर आप 81166 04402 शिकायत कर सकते हैं। आसनसोल के काली पहाड़ी मोड़, बीएनआर मोड़, भगत सिंह मोड़, जुबली मोड़ पर यह अभियान चलाया जा रहा है और कानूनी नियम को तोड़ने वालों पर पुलिस नकेल कसेगी।
डीसी ट्रैफिक ने दी महत्वपूर्ण सूचना
डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने कहा कि नये साल की पूर्व संध्या पर सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए बुधवार रात 7 बजे से एडीपीसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा नशे में ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और लापरवाही से ड्राइविंग के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि एडीपीसी के जितने भी ट्रैफिक गार्ड हैं, सभी जगहों पर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही विशेष कर टाउन इलाके आसनसोल, रानीगंज और दुर्गापुर में यह अभियान चलाया जा रहा है।