आसनसोल : हटन रोड जाम मुक्त करने के लिए निगम के मेयर बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में बीते मंगलवार को हटन रोड से रंजन केबिन तक अवैध रूप से जमीन कब्जा कर दुकान चला रहे लोगों को गुरुवार तक हटने को कहा गया है। वहीं हटन रोड पर टोटो जाम लगाने वालों को 13 नम्बर पार्किंग दिया गया है। इसे लेकर बुधवार को हटन रोड के ऑटो ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया। ऑटो ड्राइवरों ने कहा कि वे लोग वर्षों से वैध रूप से अपनी गाड़ी चला रहे हैं। उनलोगों का रूट परमिट है। टोटो वाले 3-4 सालों में आये हैं। उनलोगों का कोई रूट परमिट नहीं है। उन्हें पार्किंग दिया जा रहा है। 13 नम्बर पार्किंग में उतनी जगह नहीं है, जितने टोटो हैं। निगम का यह कदम बड़ा अजीब है। इस निर्णय के विरोध में ऑटो स्टैंड के पास ऑटो ड्राइवरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने चेतावनी दी कि अगर ऑटो ड्राइवरों के साथ नाइंसाफी हुई तो जोरदार आंदोलन होगा। राजू अहलूवालिया ने कहा कि जहां टोटो स्टैंड बनाने की बात हो रही है, वहां पहले से ऑटो खड़े होते हैं। वर्षों से यहां ऑटो स्टैंड था। निगम ने बिना कुछ सोचे-समझे टोटो वालों के लिए पार्किंग दे दिया। जगह की कमी के चलते वहां दोनों स्टैंड संभव नहीं हैं। निगम को सोच-समझ कर निर्णय लेना चाहिए। यहां से एक भी ऑटो को हटाया गया तो जोरदार आंदोलन होगा। इसकी जिम्मेवारी मेयर साहब को लेनी होगी। इस संबंध में मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि हटन रोड के दोनों ओर बनी अवैध दुकानों को हटाकर ड्रेन बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही 13 नंबर पार्किंग स्थल पर टोटो का नया स्टैंड बनाने की घोषणा की गई। इसका यदि विरोध होता है तो देखा जाएगा।