दुर्गापुर : दुर्गापुर में बेलगाम बाइक सवारों के उत्पात को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अब स्पीडोमीटर से निगरानी शुरू कर दी है। आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत ट्रैफिक विभाग को बुधवार सुबह से महिला महाविद्यालय के पास वाली सड़क पर ट्रैफिक गार्ड पुलिस कर्मियों को स्पीडोमीटर के साथ निगरानी करते देखा गया। इस अभियान के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (ट्रैफिक) वीजी सतीश पशुमूर्ति, एसीपी ट्रैफिक (3) राजकुमार मालाकार, ओसी ट्रैफिक संदीप सोम सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
दुर्घटनाओं को रोकने पर जोर
ट्रैफिक डीसी वीजी सतीश पशुमूर्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य भर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में भी यह काम तेजी से चल रहा है। दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के तहत महिला महाविद्यालय के सामने सड़क पर निगरानी की गई। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य दुर्घटनाओं को रोकना है। वहीं जो लोग तेज रफ्तार से बाइक चला रहे हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्पीडोमीटर का उपयोग करके समय-समय पर निगरानी की जाती है। दुर्गापुर में बढ़ते सड़क हादसों और बेलगाम ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस तरह की निगरानी से ड्राइवरों में नियमों का पालन करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है, कारण तेज रफ्तार बाईकें अक्सर पैदल चलने वालों और अन्य छोटे वाहनों के लिए खतरा बन जाती हैं।