आसनसोल

भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित

दुर्गापुर : कश्मीर में आतंकी हमले में 26 पर्यटक शहीद हो गए थे। इस घटना के पीछे पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को समर्थन देने का आरोप लगा है। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। भारतीय जवानों ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान सीमा से सटे करीब 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस हमले में लगभग 100 आतंकियों की मौत हुई थी। यह खबर पूरे देश में फैल गई और हर तरफ जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। पानागढ़ बाजार में भी स्थानीय लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर रैली निकाली। पानागढ़ लक्ष्मी नारायण मंदिर से मिनी बाजार तक रैली निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT