आसनसोल

बुदबुद स्थित रणडीहा डैम में नहाने गये तीन किशोर नदी में डूबे, एक का शव बरामद

बुधवार देर शाम तक चलाया गया तलाशी अभियान, एक शव बरामद

दुर्गापुर : बांकुड़ा के सोनामुखी थाना अंतर्गत एवं बुदबुद थाना क्षेत्र के करीब पड़ने वाले रणडीहा डैम स्थित दामोदर नदी में नहाने गए तीन किशोरों के डूबने से पूरे इलाके में सनसनी और मातम का माहौल है। यह हृदय विदारक घटना बुधवार दोपहर को हुई, जब कांकसा 2 नंबर कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले तीन दोस्त नदी की तेज धारा में समा गए। इस दौरान बुधवार देर शाम तक उनकी तलाश जारी थी, लेकिन उन्हें खोज पाने में कोई सफलता नहीं मिली। डूबे हुए किशोरों की पहचान सुरजीत विश्वास (17), जीतू अधिकारी (17) और अभिजीत गाईन (17) के रूप में हुई है। इनमें से जीतू अधिकारी का देर शाम शव बरामद कर लिया गया। बाकि के दोनों युवकों की तलाश जारी है।

आखिर कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कांकसा 2 नंबर कॉलोनी से सात किशोरों का एक समूह रणडीहा डैम नहाने के लिए पहुंचा था। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सभी दामोदर नदी के ठंडे पानी में नहाने उतरे थे। बताया गया कि नदी के उस हिस्से में पानी की गहराई और धारा की गति का अनुमान लगाना मुश्किल था। नहाते समय अचानक सुरजीत, जीतू और अभिजीत गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में फंस गए। उनके साथ नहा रहे अन्य दोस्तों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने चीख-पुकार भी मचाई, लेकिन नदी की गहराई और बहाव इतना तेज था कि वे अपने दोस्तों को बचा नहीं सके। आंखों के सामने ही तीनों किशोर पानी में समा गए। इस दौरान दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद कुछ लोग और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों पानी में डूबकर ओझल हो चुके थे।

पुलिस और बचाव दल ने प्रारंभ किया त्वरित अभियान

घटना की सूचना मिलते ही बुदबुद थाना एवं सोनामुखी थाना पुलिस तुरंत रणडीहा डैम पहुंची। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। लापता तीनों किशोरों को ढूंढने के लिए तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। वहीं स्थानीय मछुआरों को तुरंत बुलाया गया, जो नदी की भौगोलिक स्थिति से परिचित हैं। इसके साथ ही विशेष रूप से प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक अंधेरा होने के बावजूद तलाशी अभियान युद्धस्तर पर जारी था, लेकिन डूबे हुए किशोरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया पर दो किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

पुलिस ने बताया

विष्णुपुर के एसडीपीओ सुप्रकाश दास ने सन्मार्ग को बताया कि रणडीहा डैम में स्नान करने के क्रम में नदी में लापता हुए 3 युवकों की तलाश जारी है। सिविल डिफेंस टीम बचाव कार्य में जुटी है।


SCROLL FOR NEXT