आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की आसनसोल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित मामले में एक अभियुक्त आलोक दास को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। उसकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर, उसे बुधवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में फिर से पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उसके पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने, इस कांड में शामिल कुछ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और मामले पर विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए अभियुक्त को दोबारा पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्द कर उसे दोबारा 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
कैसे हुई थी गिरफ्तारी
बताया जाता है कि बीते 7 जुलाई को पोर्टल की नियमित जांच के दौरान, यह देखा गया कि जामुड़िया इलाके से विभिन्न प्रकार की 6 शिकायतें दर्ज की गई थीं। पुलिस जब वहां पहुंची तो घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद थे। जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो एक व्यक्ति बाहर आया और अपना नाम सोमनाथ दास बताया। पूछताछ के दौरान, वह लड़खड़ाने लगा और अलग-अलग समय पर अलग-अलग बातें भी बताईं। उसने यह भी बताया कि वह 2020 से इस मकान में किराए पर रह रहा है तथा जामताड़ा का स्थायी निवासी है। हालांकि, बताया जाता है कि पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पिछले 5 सालों से साइबर अपराध में शामिल है।वे लोग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, लोन दिलाने, केवाईसी अपडेट कराने आदि के नाम पर लोगों को फोन किया करते थे। पुलिस ने उक्त घर की अच्छी तरह से तलाशी ली और 2 मोबाइल फोन, एक डेबिट कार्ड भी बरामद किया। फिलहाल इस मामले पर पुलिस की छानबीन कई दिनों से जारी है।