आसनसोल

दुर्गापुर में संपन्न हुआ थर्ड भावना मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप

दुर्गापुर : पश्चिम बर्दवान जिला शतरंज संघ (पीबीडीसीए) द्वारा आयोजित थर्ड भावना मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर दुर्गापुर के एनएसएचएम नॉलेज कैंपस में हुआ। इस आयोजन में जिले और राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए 200 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह प्रतियोगिता बेहद सफल रही। यह चैंपियनशिप पीबीडीसीए के वरिष्ठ सदस्य तपन दासगुप्ता ने अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में आयोजित की थी। उनकी इस पहल की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की। प्रतियोगिता का उद्घाटन एक भव्य समारोह में हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इनमें उद्योगपति सह समाजसेवी सुभाष अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टर सीमा दत्ता, एनएसएचएम के डायरेक्टर आलोक संघवी, एनएसएचएम के सीएओ संदीप बनर्जी, चीफ आर्बिटर अन्तरीप रॉय और पीबीडीसीए के अध्यक्ष मुकेश तोदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। पुरस्कार वितरण समारोह में भी कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें सृष्टिनगर के हेड विनय चौधरी, हेल्थ वर्ल्ड के कमलेन्दु मिश्रा, कमल अग्रवाल, सीए रोहित अग्रवाल, सरनाली दत्ता और यूको बैंक के आंचलिक प्रबंधक (जेएम) विनोद कुमार प्रमुख थे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और पीबीडीसीए के प्रयासों की सराहना की। विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट खेल भावना के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन के लिए पीबीडीसीए की पूरी टीम, जिसमें अध्यक्ष मुकेश तोदी, कार्यकारी अध्यक्ष तपन दासगुप्ता, उपाध्यक्ष मधु डुमरेवाल, सचिव मलय मजूमदार, संयुक्त सचिव अनिल नायर और पंकज मंडल, एवं कोषाध्यक्ष दामोदर कुमार शामिल रहे। आयोजन स्थल एनएसएचएम और उनकी टीम के साथ स्पोर्ट्स हेड देव कुमार दास को भी उनके सहयोग और उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान बिसाल बसाक, अंडर-7 चैंपियन आरव माजी, अंडर-9 चैंपियन रोंगीत दासगुप्ता, अंडर-11 चैंपियन अव्रदीप मंडल, अंडर-13 चैंपियन अर्णब दत्ता, अंडर-15 चैंपियन ईशान प्रमाणिक, अंडर-17 चैंपियन ईशान यादव मुख्य रहे।

SCROLL FOR NEXT