कुल्टी : आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर स्टेशन रोड स्थित श्री श्याम प्लाजा में छापामारी की। इसकी खबर मिलते ही सीतारामपुर एवं नियामतपुर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस नेम प्लेट लिखी हुयी कार अचानक सीतारामपुर स्टेशन रोड स्थित श्री श्याम प्लाजा के मालिक ओम प्रकाश साव के आवास पर पहुंची।उक्त कार से अधिकारियों की टीम आवास के अंदर पहुंची।उस समय सुरक्षा बल के जवान को मुख्य गेट पर तैनात कर दिया गया।अंदर जाने एवं बाहर आने की अनुमति किसी को नहीं दी गयी।स्थानीय लोगों का कहना है कि ओम प्रकाश साव रंग सहित कई तरह के व्यवसाय करते हैं।वहीं इस छापामारी को लेकर टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। जबकि इस छापामारी को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में तरह तरह की चर्चा की जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यह छापेमारी नहीं बल्कि सर्वे है।