आसनसोल

बक्तानगर काली मंदिर में दूसरी बार चोरी, इलाके में सनसनी

रानीगंज : रानीगंज से सटे बक्तानगर रेल गेट के पास स्थित काली मंदिर में चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। चोर मंदिर का दरवाजा तोड़कर दान पेटी, इंडक्शन चूल्हा और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना के संबंध में मंदिर के सेवादार राजकुमार राम और रविंद्र खां ने बताया कि यह दूसरी बार है जब मंदिर में चोरी की घटना हुई है। इससे पहले साल 2023 में भी इसी तरह की चोरी हो चुकी है। सेवादारों ने बताया कि शनिवार को जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। दान पेटी भी गायब थी, जिसमें भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा रखा होता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों और भक्तों में गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है। वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करे और मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लगातार दूसरी बार हुई चोरी ने मंदिर प्रबंधन और भक्तों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

SCROLL FOR NEXT