खड़गपुर में भाजपा के खिलाफ युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा निकाला गया जुलूस 
आसनसोल

भाजपा के खिलाफ युवा टीएमसी ने खड़गपुर में निकाला विशाल जुलूस

जुलूस का आयोजन बड़ीबत्ती से लेकर इंदा तक किया गया

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में युवा टीएमसी ने रविवार को एक विशाल जुलूस निकाला। केंद्र की भाजपा सरकार की विभिन्न जनविरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित इस जुलूस में खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार, नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रविशंकर पांडेय, जवाहर पाल, टीएमसी की मिदनापुर सांगठनिक जिले के उपाध्यक्ष देवाशीष चौधरी, रोगी कल्याण समिति की चेय़रमैन हेमा चौबे, जिला युवा टीएमसी अध्यक्ष निर्माल्य़ चक्रवर्ती, खड़गपुर टाउन आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष अयूब अली, महिला टीएमसी की अध्यक्ष डी वसंती, उपाध्यक्ष जया दास, टाउन युवा टीएमसी अध्यक्ष रोहण दास समेत तमाम पार्षद मौजूद रहे। जुलूस का आयोजन बड़ीबत्ती से लेकर इंदा तक किया गया। दलीय ध्वज और पोस्टर बैनर के साथ इस जुलूस में शामिल लोगों ने एसआईआर समेत कई विषयों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। भाजपा शासित विभिन्न प्रांतों में बांग्ला भाषियों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में भी टीएमसी कर्मियों ने इस दौरान आवाज बुलंद किया। टीएमसी के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार बंगाल के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है। राज्य को उसके हक का पैसा भी केंद्र की सरकार नहीं दे रही है। केंद्र की इस उपेक्षा के बावजूद राज्य की टीएमसी सरकार बंगाल में विकास का बेहतर काम कर रही है। जिससे भाजपा में बौखलाहट है और भाजपा के नेता केवल धर्म और संप्रदाय के नाम पर ही राजनीति कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। टीएमसी के नेताओं ने सभी लोगों से भाजपा की इस गंदी राजनीति से दूर रहने की अपील भी की है।

SCROLL FOR NEXT