आसनसोल

भारतीय मजदूर संघ के 70 वें स्थापना दिवस पर कार्यों एवं उपलब्धि को किया गया याद

कार्यक्रम के दौरान 71 यूनिट रक्तदान कर जिला अस्पताल एवं आईएसपी अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंपा गया

बर्नपुर : भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ एवं बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के द्वारा बीएमएस बर्नपुर कार्यालय के विश्वकर्मा भवन में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि यह देश का पहला मजदूर संगठन है, जो किसी राजनैतिक दल की श्रमिक इकाई नहीं, बल्कि मजदूरों का, मजदूरों के लिए, मजदूरों द्वारा संचालित अपने में स्वतंत्र मजदूर संगठन है। भारतीय मजदूर संघ भारत का सबसे बड़ा केन्द्रीय श्रमिक संगठन है, जिसकी स्थापना 23 जुलाई 1955 को हुई थी। कार्यक्रम के दौरान 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर 71 यूनिट रक्तदान कर जिला अस्पताल एवं आईएसपी अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंपा गया। मौके पर बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के जनरल सेक्रेटरी संजीत बनर्जी ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारत के हर यूनीट में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बर्नपुर बीएमएस कार्यालय में भी रक्तदान के साथ 70 वर्षों में बीएमएस के द्वारा किए गये कार्य एवं उपलब्धि को जनता को बताया गया। वहीं बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के सदस्य श्रीकांत शाह ने बताया कि आज 70 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 70 यूनीट का संकल्प रखा गया था और देखा गया कि कूल 71 यूनीट रक्त संग्रह किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि 41 यूनीट रक्त जिला अस्पताल एवं 30 यूनीट रक्त आईएसपी अस्पताल को सौंपा गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आईएसपी के ईडी एचआर यूपी सिंह, सीजीएम टाउन वीजेंद्र वीर, सीजीएम मैकेनिकल विनीत रावल, सीएमओ आईसी डॉ. सुशांतो सिन्हा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता परवीर धर एवं बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, जनरल सेक्रेटरी संजीत बनर्जी, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी अमित सिंह, बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश बनर्जी, जनरल सेक्रेटरी संजीत प्रसाद, श्रीकांत शाह, संतोष झां, राजीव कुमार, विजय सिंह, दीपक सिंह, अशोक सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT