अंडाल : ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र अंतर्गत खास काजोड़ा कोलियरी में पड़े स्क्रैप रॉड टोटो पर लोड कर ले जा रहे ईसीएल के एक कर्मी को सिक्योरिटी गॉर्ड ने पकड़ा। घटना के प्रकाश में आते ही प्रबंधन में हलचल मच गई। स्क्रैप रॉड लदे टोटो को अंडाल थाना के हवाले कर दिया गया। सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खास काजोड़ा कोलियरी के सिक्योरिटी गॉर्ड ने रास्ते से स्क्रैप लदे टोटो को पकड़ा। साथ में एक कर्मी था। गॉर्ड ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह प्रबंधक से पूछ कर ले जा रहा है लेकिन उसने लिखित नहीं दिखाया। इसके बाद अभिकर्ता को घटना की जानकारी दी। इस मुद्दे पर सीएमसी (एचएमएस) नेता विष्णुदेव नोनियां ने कोलियरी प्रबंधक पर निशाना साधा है। पुलिस के अनुसार मामले की लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है। अभिकर्ता एमके मिश्रा ने कहा कि प्रबंधक ने किसी को रॉड ले जाने की इजाजत नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है। उक्त कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।