बर्दवान : प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ लॉज में बैठकर अपने पति की हत्या का खाका तैयार किया था। कटवा के अमूल गांव में महादेव दास की हत्या की जांच के दौरान जांचकर्ताओं के यह सनसनीखेज तथ्य हाथ लगा है। कटवा थाने की पुलिस ने मृतक की पत्नी मीता दास को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभिजीत बागदी (27) है। उसका घर बीरभूम जिले के नानूर थाना क्षेत्र में है। अभिजीत पेशे से मजदूर है। उसे मंगलवार रात नानूर से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि गत रविवार की सुबह अमूल गांव निवासी महादेव दास का रक्तरंजित शव परिजनों व पड़ोसियों ने देखा था। पति की मौत की खबर सबसे पहले उसकी पत्नी मीता दास ने ही परिजनों को दी थी। उस समय उसने कहानी बनायी थी कि उसके पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है लेकिन स्थानीय लोगों ने महादेव का लहूलुहान शव देखकर समझ लिया था कि उसकी हत्या की गयी है। उसी दिन मीता दास की सास कंचन देवी की शिकायत पर मीता दास को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिये जाने के बाद उसने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली थी। उसने अपने प्रेमी अभिजीत बागदी को भी योजना के बारे में बताया था। पुलिस को पता चला है कि जमाईषष्ठी से एक दिन पहले मीता अपने बच्चों के साथ पिता के घर बानाकापासी गांव गयी थी। वहां उसने अपने प्रेमी से फोन पर संपर्क किया था। जमाईषष्ठी के दिन वह बच्चों को पिता के घर छोड़कर कटवा स्थित एक लॉज में चली गयी थी। वहां उन दोनों ने एक साथ कुछ घंटे बिताये थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मीता ने बताया कि अभिजीत दास ने ही खरीदकर लाये कार्बोलिक एसिड उसे लॉज में दिया था। उसने ही योजना बनायी थी कि एसिड को शराब में मिलाकर महादेव को पिला दिया जाये। उसी योजना के अनुसार मीता दास ने महादेव दास की हत्या कर दी।
कैसे की गयी थी महादेव की हत्या
घटना की रात मीता अपने दोनों बच्चों और पति के साथ घर पर थी। पुलिस के अनुसार, पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार मीता ने कार्बोलिक एसिड को शराब में मिलाकर महादेव दास को पिला दिया। थोड़ी देर बाद वह बीमार हो गया और घर के आंगन में गिर पड़ा। फिर मीता ने बांस के डंडे से उसके सिर पर वार किया। इसके बाद मीता ने तकिया मुंह पर रखकर बेहोश पति का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने घर में फैले खून को गोबर से पोछा। इसके बाद उसने अपने प्रेमी को फोन कर बताया कि काम हो गया। पुलिस ने यह भी बताया कि अगली सुबह मीता ने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया कि उसके पति की मौत हार्टअटैक से हुई है। वहीं जब उन्होंने शरीर पर खून और चोट के निशान देखे, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर मीता से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।