पांडवेश्वर : ईसीएल के सोनपुर बाजारी ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण को लेकर पांडवेश्वर के भाटमुरा गांव को विस्थापित किया जा रहा है। धीरे-धीरे गांव के लोग रेहाब साइट शिफ्ट हो रहे हैं। इसी बीच रविवार को ईसीएल के अधिकारी कुछ कर्मियों के साथ भाटमुरा गांव वहां लगा ट्रांसफर्मर खोलने पहुंचे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। घटना को लेकर कुछ वक्त के लिए हलचल मच गई। अजित पाल, बापी बाउरी व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ईसीएल उनके गांव को पुनर्वास पैकेज दिया है, लेकिन अब भी बहुत से ग्रामीणों को पुनर्वास के तहत राशि नहीं मिली है। यही वजह है कि गांव के 70 फीसदी लोग अब भी रेहाब साइट पर शिफ्ट न होकर इसी गांव में रह रहे हैं। वहीं जब तक सभी को पुनर्वास पैकेज के तहत रुपये नहीं मिल जाते, वे लोग गांव खाली नहीं करेंगे। इसलिए आज ट्रांफमर खोलने आये अधिकारी का विरोध किया गया। हालांकि उक्त अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वह ट्रांसफर्मर खोलने नहीं आये थे।