बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 77 स्थित तृणमूल पार्टी कार्यलय में विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं को एक कर संगठन को मजबूत करना था। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल साउथ के तृणमूल के नेताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर वार्ड 77 के पार्षद गुरमित सिंह ने बताया कि विजया सम्मेलन नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग और एकजुटता की बैठक है। साथ ही बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी वार्ड के तृणमूल कार्यकर्ता को एक होकर काम करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक के अध्यक्ष पुर्णेंदु चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. देवाशीष सरकार, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, महिला अध्यक्ष कहकशां रियाज, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष उत्पल सेन, वार्ड अध्यक्ष भोपेंद्र सिंह, भोला सिंह, संजय साव सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।