आसनसोल

दसवां गुरमत चेतना चार दिवसीय विंटर कैंप 2025 का हुआ शुभारंभ

गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को समर्पित है शिविर

जामुड़िया : गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को समर्पित दसवां गुरमत चेतना विंटर कैंप 2025 का आयोजन गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल की ओर से भव्य रूप से प्रारंभ हो गया है। यह चार दिवसीय शिविर गोविंद नगर गुरुद्वारा खालसा सिख संगत के पावन प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। कैंप 28 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें बच्चों और युवाओं को सिख धर्म, संस्कृति और विरासत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को कैंप के पहले दिन लगभग 300 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में प्रतिभागियों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है। गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन के सदस्य रविंद्र सिंह और मनजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों को गुरमत की शिक्षा, गुरुमुखी लिपि, सिख इतिहास और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि वे अपने धर्म और पहचान को समझ सकें। इस कैंप में दुर्गापुर, कुमारडुबी, चित्तरंजन, जामुड़िया, श्रीपुर, आसनसोल, बर्नपुर, आसनसोल रेलपार और गोविंद नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों से बच्चे शामिल हुए हैं। सदस्य सतनाम सिंह और जसवंत सिंह ने जानकारी दी कि बच्चों के लिए विशेष ट्रांसपोर्ट सुविधा की व्यवस्था की गई है, जिसमें सिख संगतों का सराहनीय सहयोग मिला है। कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही मार्गदर्शन देना, मानवता और भाईचारे का पाठ पढ़ाना तथा गुरु नानक साहिब जी की शिक्षा से जोड़ना है, जिससे वे नशे और गलत संगत जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर अच्छे नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में इंटरनेशनल टर्बन कोच गुलाब सिंह द्वारा दस्तार, दुमाला और पगड़ी बांधने की कला सिखाई जा रही है। वहीं पंजाब से आए गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और रनजोत सिंह बच्चों को गुरबाणी, सिख इतिहास और संस्कृति की शिक्षा दे रहे हैं। पूरे वातावरण में उत्साह, अनुशासन और प्रेरणा का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।

SCROLL FOR NEXT