बर्नपुर : पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) ने 7 मई 2025 को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कोलकाता के साल्टलेक स्थित विद्यासागर भवन से दोपहर 12:30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई और बताया गया कि छात्र दोपहर 2 बजे से अपने व्यक्तिगत परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल में आर्ट्स स्ट्रीम में सुनीधि कुमारी 469 (93.8), सिमरन वर्मा 437 (87.4), तान्या मंडल 427(85.4) एवं साइंस स्ट्रीम से माहीन तनवीर 416 (83.2), आलिया फातमा ने 401 (80.2) प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ पूरे बर्नपुर का नाम रौशन किया है। वहीं बर्नपुर ब्यॉज हाई स्कूल (एचएस) स्कूल में अभय शर्मा ने 405 (81), एमडी अरमान ने 398 (79.6) एवं प्रियांशु बरनवाल ने 398(79.6) प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ बर्नपुर शहर का नाम रौशन किया है। बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल और ब्यॉज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर बधाई दी है।