बर्नपुर : शांतिनगर विद्यामंदिर फोर गर्ल्स हाई स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम को लेकर सुभाषपल्ली स्थित सब पेयछीर आसर ग्राउंड में बच्चों को प्रशिक्षण दी जा रही है। मौके पर प्रशिक्षण मास्टर विश्वजीत नाहा ने बताया कि छात्राओं को वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने और प्रदर्शन करने के लिए पीटी एवं कई तरह के नृत्य सिखाये जा रहे हैं। साथ ही बताया कि इसका फाइनल 21 जनवरी को सब पेयछीर आसर ग्राउंड में होगा। इस मौके पर करवी राय, पदमा पॉल, अपर्णा मंडल, डॉ. तसनीम खंदेकर, मिताली बनर्जी, मीता दास, सहित स्कूल के सैकड़ों छात्रा उपस्थित थे।