बर्नपुर : बर्नपुर स्थित शांतिनगर सिख समाज द्वारा पुरनिया तालाब मोड़ के पास गुरु अर्जुन देवजी के शहादत दिवस को लेकर शर्बत एवं चना वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत गुरु अर्जुन देवजी के फोटो पर माल्यार्पण एवं अरदास कर किया गया। वहीं करीब 4000 लोगों ने भीषण गर्मी में शर्बत पीकर अपनी प्यास एवं चना खाकर अपनी भूख मिटाई। मौके पर उपस्थित परमजीत सिंह एवं चरणजीत सिंह ने कहा कि गुरु अर्जुन देवजी के शहादत दिवस को लेकर हर साल की तरह इस साल भी सेवा शिविर लगाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शांतिनगर सिख समुदाय के लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद राकेश शर्मा, गुरमित सिंह, हरजीत सिंह, अजीत सिंह, अभिक गोस्वामी, पप्पू श्रीवास्तव एवं आयोजकों में परमजीत सिंह, चरणजीत सिंह, जीतू सिंह, दलजीत सिंह, रावल सिंह, दर्शन सिंह, कबलजीत सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।