आसनसोल

गंगा सागर तीर्थ यात्रियों के सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन

शिविर में नाश्ता, खाना, स्नान की व्यवस्था के साथ मेडिकल व पुलिस कैंप भी

आसनसोल : शहर के प्रवेश द्वार गारुई ग्राम बायपास मोड़ के पास बीते वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंत्री मलय घटक की पहल पर गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया। शनिवार की शाम सेवा शिविर का मंत्री मलय घटक ने उद्घाटन करते हुए कहा कि गंगासागर मेला में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में बस व अन्य गाड़ियों से यात्री गुजरते है। उन्हीं की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाया गया है। उनके लिए यहां नाश्ता, खाना, स्नान व आराम करने के अलावा मेडिकल कैंप व पुलिस कैंप की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 14 व 15 जनवरी को मकर संक्राति पर पावन स्नान के बाद भी जब तक सभी तीर्थ यात्री वापस नहीं चले जाते हैं, तब तक मेला समापन के 3-4 दिनों बाद ही शिविर को उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटना व एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में बांग्लाभाषियों को बांग्लादेशी बोलकर पिटाई की जा रही है लेकिन तृणमूल बदला नहीं अपना कर्तव्य को पूरा करने के लिए सेवा शिविर लगाती है। तृणमूल कभी जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती है। सनद रहे कि सेवा शिविर को लेकर सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को बेरिकेड लगाकर वन-वे किया गया है। वहां भव्य तोरण द्वार व तृणमूल सरकार का बैनर व पोस्टर लगाये गए हैं। मौके पर मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद शंपा दां, तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अर्णव मुखर्जी सहित व्यापक संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT