आसनसोल

फॉर्म-7 जमा करने को लेकर रणक्षेत्र बना एसडीओ कार्यालय परिसर

तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ता में जमकर हुई धक्का -मुक्की/फॉर्म-7 जमा को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया

आसनसोल : एसडीओ कार्यालय परिसर में फॉर्म-7 जमा करने को लेकर तृणमूल और भाजपा कार्यकताओं में बहस इतनी बढ़ी कि झड़प में बदल गयी, जिसमें कई लोग घायल हुए है। गौरतलब है कि इस झड़प में तृणमूल एवं भाजपा कार्यकर्ता आपस में धक्का-मुक्की करते और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते देखे गये। वहीं इस झड़प को शांत कराने आसनसोल साउथ, साउथ पीपी एवं महिला थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। वहीं लोगों का कहना है कि जिस गाड़ी में कथित तौर पर फॉर्म लाया गया था उस गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और पुलिस उसे जब्त कर थाना ले गई। वहीं पुलिस द्वारा पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

तृणमूल ने भाजपा और इलेक्शन कमीशन पर लगाया आरोप

आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमूल हक, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-1 के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी, यूथ अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष उत्पल सेन, महिला अध्यक्ष कहकशां रियाज ने बताया कि कि भाजपा करीब 25 हजार से ज्यादा फॉर्म-7 गैर-कानूनी तरीके से जमा करने की कोशिश कर रही है। वहीं जैसे ही यह जानकारी सामने आई, तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कार्यालय के पास एक संदिग्ध गाड़ी को रोका। उनका कहना है कि उस गाड़ी में बड़ी संख्या में फॉर्म-7 लाए गए थे। मौके पर रोकने पर भीड़ जमा हो गई और करीब 5000 फॉर्म जला दिये गये। उनका कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता जो अपने आप को बीएलओ-2 एवं बीएलए-1 बता रहे थे, भीड़ को देखकर भाग निकले। साथ ही उनका आरोप है कि भाजपा और इलेक्शन कमीशन मिलकर यह रणनीति बनाकर कई हजारों वोटरों को नॉट इंडियन सिटीजन साबित कर फॉर्म जमा कर रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न वार्ड के तृणमूल पार्षद सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा ने तृणमूल पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि तृणमूल सरकार नहीं चाहती हैं कि बंगाल में एसआईआर हो, इसलिए वे बार-बार इलेक्शन कमीशन के काम में बाधा डाल रही है। तृणमूल बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है पर भाजपा यह नहीं होने देगी। साथ ही कहा कि जिस तरह से तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कर रहे हैं और पुलिस मूक बन कर देख रही है तो किस तरह से फॉर्म-7 जमा होगा। पुलिस और तृणमूल मिलकर इलेक्शन कमीशन के कार्य में बाधा डाल रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, प्रदीप सिंह, प्रशांत चटर्जी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT