दुर्गापुर : कांकसा थाना अंतर्गत मिनी बाजार इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिकनिक पर जा रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद के फरक्का से तीन बसों में सवार होकर स्कूली छात्र पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ पर पिकनिक मनाने जा रहे थे। बसें बीरभूम के इलम बाजार से होते हुए पानागढ़ मोड़ग्राम राज्य राजमार्ग से गुजर रही थीं। इस दौरान जैसे ही बसें कांकसा के मिनी बाजार के पास पहुंची, उनमें से एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे उतरकर एक पेड़ से जा टकराई। वहीं दुर्घटना के समय बस में करीब 40 छात्र सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ छात्रों को मामूली चोटें लगी हैं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद पुलिस ने छात्रों को अन्य दो बसों में व्यवस्थित कर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया। बाद में दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर किनारे किया गया। इस दौरान पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है।