आसनसोल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बंगाल दौरा होने जा रहा है। वे 17 जनवरी को मालदा और 18 जनवरी को सिंगुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कई नई ट्रेनों व परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। उक्त बातें शहर के उत्तर धादका बायपास स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कही। उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास के लिए प्रधानमंत्री समर्पित रूप से प्रतिबद्ध हैं। तृणमूल बार -बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को रोकने का प्रयास करती रही है, लेकिन तृणमूल विकास कार्य को नहीं रोक पाई है। आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नई ट्रेन वंदेभारत स्लीपर क्लास होगी जिसमें हवाई जहाज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अब मध्यवर्गीय परिवार उसमें यात्रा कर आनंद उठा सकेंगे। ट्रेन की समस्त तकनीक देशी है जो गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की बातें करते हैं जिसे साकार कर लोगों के सामने रख देते हैं। भाजपा प्रदेश सदस्य सह पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बंगाल में कई स्टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को समस्या हो रही है। बंगाल को केंद्र सरकार द्वारा हमेशा सबसे अधिक लाभ व सुविधा दी जाती है। कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन केंद्र सरकार की ही देन है। 2047 तक देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर केंद्र सरकार ले जा रही है। विपक्ष का काम आलोचना करना है, वह करेगी लेकिन जनता तो सब कुछ देख रही है।