बर्नपुर : 23 जनवरी को होने वाली सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर हीरापुर थाना ने थाना परिसर स्थित हॉल में शांति समिति की बैठक आयोजित की। गौरतलब है कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति बैठक सभी पूजा कमेटी एवं जिन इलाकों में सरस्वती पूजा हो रही है, उस वार्ड के पार्षदों को लेकर की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी तन्मय रॉय ने की। मौके पर थाना प्रभारी तन्मय रॉय ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा का उद्देश्य श्रद्धा और संस्कृति से जुड़ा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अशोभनीय हरकत या कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही मौके पर मौजूद पूजा कमेटियों को कहा कि उन लोगों की जो-जो तैयारी है, इसकी एक रिपोर्ट बनाकर थाना को दें। साथ ही बताया कि जितने भी लोग डीजे का काम करते हैं, उन्हें सख्त आदेश है कि किसी भी पूजा कमेटी को डीजे भाड़ा पर न दें। विसर्जन के बारे में निर्देश दिया गया कि विसर्जन रात में न कर शाम तक कर लिया जाए। वहीं हीरापुर सीआई अशोक सिन्हा महापात्रा ने कहा कि कि सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडालों की व्यवस्था एवं अनुशासन की पूरी जवाबदेही आयोजन समितियों की होगी। डीजे बजाने तथा अश्लील गीत चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हीरापुर थाना के एसआई अजीत कुंडू, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णेंदू चौधरी, पार्षद अशोक रूद्र, राकेश शर्मा, गुरमित सिंह, कहकशां रियाज, सोना गुप्ता, मोहम्मद हसरतुल्लाह, वार्ड 83 युवा अध्यक्ष अर्शद आयूब, अहमदुलाह खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।