साभार प्रतीक फोटो  
आसनसोल

विधायक को धमका कर मोटी रकम की मांग करने वाला गिरफ्तार         

अभियुक्त अपने आप को आईपैक का कर्मी बताता है  

पांडवेश्वर : पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को डरा-धमका कर मोटी रकम की मांग करने के आरोप में पुलिस ने आईपैक के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राज शेखर दत्ता है। वह बांकुड़ा मुक्ति सिन्हा लेन का रहने वाला है। पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने दुर्गापुर अदालत में पेश कर अभियुक्त को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की गहनतापूर्वक जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार बीते 5 मई को नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पांडवेश्वर थाना में राज शेखर दत्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीते 27 अप्रैल को कोलकाता के विधाननगर इलाका स्थित आईपैक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी राज शेखर दत्ता हरिपुर स्थित तृणमूल कार्यालय आकर उनसे मिला। उन्हें भय दिखाते हुए उनसे मोटी रकम की मांग की। साथ ही कहा कि यदि मोटी रकम नहीं मिली तो वह उनके शीर्ष नेतृत्व से शिकायत करेंगे। उस दिन वह राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त थे, इसलिए उसे दूसरे दिन आने को कहा। वहीं 1  मई को वह फिर हरिपुर कार्यालय में आया और धमकी देते हुए रुपये की मांग की। पुनः शीर्ष नेतृत्व से शिकायत करने एवं सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ पोस्ट डालने की धमकी दी थी। 

SCROLL FOR NEXT