आसनसोल

मिशन जिंदगी संस्था ने लिया नशा को जड़ से खत्म करने का संकल्प

नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया गया

बर्नपुर : मिशन जिंदगी संस्था की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती का पालन करते हुये नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया गया। मौके पर मिशन जिंदगी संस्था के अध्यक्ष चिंटू शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती का पालन करते हुये नशा के खिलाफ आंदोलन करने और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पार्षद अनूप माजी, अक्षय घोष, पवन गुटगुटिया, अहमद अब्दुल्ला खान, जाहिद खान, अमित सेन, एस सूरी, मिशन जिंदगी संस्था की उपाध्यक्ष शिखा बनर्जी, राजा बनर्जी, कुंदन झा, विजय मोदक शांतनु चक्रवर्ती, विशाल शर्मा, पूजा कुमारी, मीना कुमारी, मेनका कुमारी, हया खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT