आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 14 और 15 की सड़कों की हालत बहुत खराब है। लोग बार-बार इसकी शिकायत कर रहे थे। धादका बायपास मोड़ से आरसीआई मोड़ तक सड़क का नवीनीकरण एडीडीए की ओर से किया जाएगा। शनिवार को आरसीआई रोड स्थित तृणमूल कार्यालय के समीप शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। मंत्री मलय घटक ने उक्त सड़क के नवीनीकरण के लिए शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि एडीडीए की ओर से 37 लाख 67 हजार 865 रुपये की लागत से इस सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। 2-3 दिनों के भीतर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा आने के पहले शहर व इसके आसपास की सभी सड़कों की मरम्मत व उनका नवीनीकरण किया जाएगा। मौके पर एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद श्याम सोरेन, रवींद्र प्रसाद, चंदन साव के अलावा व्यापक संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।