मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत मिदनापुर शहर के पुलिस लाइन में शनिवार को होमगार्ड का 63वां स्थापना दिवस का पालन किया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी शामिल हुएष। इस दौरान पुलिस लाइन में होमगार्ड की ओर से एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। पश्चिम मिदनापुर जिला पुलिस के अधीक्षक पलास चंद्र ढाली ने परेड की सलामी ली। इसके अलावा होमगार्ड की ओर से इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर में रक्त देने वाले सभी लोगों को एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्प देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपने वक्तव्य में पुलिस अधीक्षक ने जिले में होमगार्ड के जवानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की और होमगार्ड के हित और कल्याण को लेकर सभी कार्य करने की बात भी कही।