बर्नपुर : युवा कांवरिया मंच बर्नपुर द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर से युवा कांवरिया मंच की एक टोली ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। गौरतलब है कि युवा कांवरिया मंच 21 वर्षों से लागतार बैद्यनाथधाम जाकर बाबा को जल अर्पित करता है एवं इस बार 22वां वर्ष होने जा रहा है। युवा कांवरिया मंच के शशि सिंह ने बताया कि युवा कांवरिया मंच की टोली सुल्तानगंज से 105 किमी की पैदल यात्रा तय कर देवघर जाकर बाबा को जल अर्पित करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि युवा कांवरिया मंच की अपनी अलग पहचान है। इसमें सभी का ड्रेस कोड होता है और रास्ते में एक ग्रुप बनाकर चलते हैं। किसी तरह की असुविधा होने पर लोगों को मदद की जाती है और सभी लोग एक परिवार की तरह रहते हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद राकेश शर्मा, गुरमित सिंह, पूर्व पार्षद बिनोद यादव, समाजसेवी राजेश सिंह, भोला सिंह एवं युवा कांवरिया मंच बर्नपुर के शशि सिंह, राजेश सिंह, रूपेश शर्मा, बीर सिंह, मुन्ना सोनकर, चंदन चौधरी, उमा शंकर साव, अशोक यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।