आसनसोल

बदहाल सड़क के नवीनीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास, श्रेय लेने की मची होड़

भाजपा और तृणमूल ने किये अपने-अपने दावे

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 95 स्थित मदर टेरेसा रोड की हालत काफी दिनों से बदहाल है। लोगों की मांग को देखते हुए मेयर बिधान उपाध्याय ने गुरुवार को उक्त सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि स्थानीय लोग लंबे समय से इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। इस संबंध में वार्ड 95 की पार्षद संध्या दास ने बताया कि उन्होंने बोरो 7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी को और शिवानंद बाउरी ने मेयर को इस समस्या से अवगत कराया था। वहीं गुरुवार को सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी गई और मेयर बिधान उपाध्याय को इसके लिए धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि इस रास्ता के नवीनीकरण को लेकर काफी दिनों से लोगों की मांग थी और यह रास्ता बहुत ही खराब हालत में था, जिसे बनाना बहुत ही जरूरी था। उन्होंने बताया कि 38 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है।

कुछ माह पहले भाजपा ने किया था सड़क अवरोध

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन सिंह ने कहा कि अगस्त 2024 से इस सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम में कई बार ज्ञापन सौंपा गया था, पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ था। इसके बाद स्थानीय लोगों को लेकर सड़क अवरोध किया गया था, तब बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने आकर आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द इस सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज जिस सड़क के नवीनीकरण का शिलान्यास किया गया, वह भाजपा और स्थानीय लोगों की मेहनत की जीत है।

तृणमूल के काम से भाजपा खुश

मौके पर उपस्थित बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने कहा कि मेयर बिधान उपाध्याय और तृणमूल सरकार के काम से आज भाजपा कार्यकर्ता भी खुश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ता आज नगर निगम के काम की सराहना कर रहे थे, इससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा तृणमूल सरकार के काम से खुश है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह सड़क चासा पट्टी पानी टंकी से शुरू होकर बंधन मैरेज हॉल तक बनाई जायेगी। वहीं वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र ने कहा कि यह सड़क काफी दिनों से खराब थी, जिसके नवीनीकरण कार्य का आज शिलान्यास किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि यहां भाजपा नेता भी मौजूद हैं, इससे साबित होता है कि नगर निगम एवं तृणमूल के काम का समर्थन भाजपा भी कर रही है।

मौके पर थी लोगों की उपस्थिति

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक, गुरमित सिंह, कंचन मुखर्जी, श्रावणी विश्वास, सोना गुप्ता, कहकशां रियाज, सीमा मंडल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT