आसनसोल : शहर के कल्ला बायपास मोड़ के समीप मंगलवार को तुरहा समाज की ओर से शनिचरा बाबा का मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम के तहत हवन, पूजा-अर्चना की गई। पुजारी मुरली मनोहर मिश्रा द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में राजबाबू साव और उनकी पत्नी आरती देवी द्वारा समस्त धार्मिक अनुष्ठान किये गये। तुरहा समाज के बर्नपुर निवासी कन्हैया साव ने कहा कि कल्ला बायपास मोड़ पर शनिचरा बाबा का स्थान काफी पुराना बना हुआ था जहां लोग अब तक पूजा पाठ किया करते थे। वहां समयानुसार धार्मिक अनुष्टान किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने आपस में चंदा कर करीब 10 लाख रुपये जमा किये ताकि यहां शनिचरा बाबा मंदिर का निर्माण कराया जाये जिसका मंगलवार को शिलान्यास किया गया। मंदिर निर्माण के बाद मंदिर का बेहतर संचालन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर जामुड़िया के तृणमूल विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू भुईयां आदि उपस्थित थे। विधायक हरेराम सिंह ने शनिचरा बाबा मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। मौके पर मंदिर कमेटी के वतर्मान सचिव लाल बाबू साव, अध्यक्ष सुरेश चंद्र प्रसाद, भंडारी साव तुरहा, आदित्यनाथ तुरहा, हरेराम साव, ललन साव, जयराम तुरहा, छोटू साव, अशोक साव, राजेश साव, रंजू देवी, गीता साव, प्रमिला देवी, जोगिंदर राय सहित व्यापक संख्या में तुरहा समाज के सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे।