आसनसोल

दही जमाने वाली मिट्टी के बर्तन का बढ़ी मांग

छठ व दीपवली के बाद यही पर्व है उनका सहारा

बर्नपुर : बंधना, कुंडे एवं मकर संक्रांति पर्व को लेकर मिट्टी से बर्तन बनाने वाला कारीगरों में काफी खुशी देखने को मिली है। गौरतलब है कि बर्नपुर बस स्टैंड के पास काफी संख्या में मिट्टी का बर्तन रखकर कई दुकानदार को बेचते देखा गया। मौके पर मीठू पोद्दार ने बताया कि आदिवासी समाज का पर्व बंधना पर्व, मुस्लिम समुदाय के कुंडे एवं हिंदुओं के मकर संक्रांति को लेकर बस स्टैंड के पास मिट्टी का बर्तन बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत 40 रुपये से 100 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि बंधना पर्व में चावल, कुंडे पर्व को लेकर खीर एवं मकर संक्रांति को लेकर दही जमाने के लिए काफी मात्रा में इसकी ब्रिकी होती है। वहीं एक अन्य विक्रेता ने बताया कि छठ व दीपवली के बाद यही तीन पर्व हैं, जिसमें मिट्टी के भांड़ की मांग काफी रहती है और इस बेचकर वे अपना जीवन यापन करते हैं।

SCROLL FOR NEXT