खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में आईआईटी के एक छात्र की अस्वाभाविक परिस्थितियों में हुयी मौत से हड़कंप मच गया है। मृत छात्र का नाम श्रवण कुमार (27) है। वह छात्र आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले का निवासी था। शनिवार की रात को वह छात्र खड़गपुर में आईआईटी के पास स्थित पुरीगेट इलाके में एक रेल ट्रैक पर रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। खबर मिलने पर खड़गपुर टाउन थाना और हिजली फाड़ी की पुलिस ने मौके पर पहुंची और उस घायल छात्र को चिकित्सा के लिए पहले खड़गपुर स्टेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर घायल छात्र को इलाज के लिए कोलकाता के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा के दौरान रविवार की रात को उसकी मौत हो गयी। वह छात्र आईआईटी परिसर में स्थित मेघनाथ साहा नामक भवन में रहता था। जिला पुलिस के अधिकारियों का अनुमान है कि संभवत किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण ही उस छात्र की मृत्यु हुयी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उस छात्र की मृत्यु के असली कारणों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उस छात्र की अस्वाभाविक परिस्थितियों में हुयी मृत्यु से आईआईटी परिसर में शोक व्याप्त हो गया है। फिलहाल उस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी मौत के मामले की पूरी छानबीन पुलिस कर रही है।