आसनसोल

पार्षद ने बर्नपुर बाजार की समस्याओं का समाधान कर सड़क का किया शिलान्यास

कई वर्षों से बर्नपुर बाजार के दुकानदारों द्वारा सड़क बनाने की थी मांग

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 78 स्थित बर्नपुर बाजार के एस, आर, क्यू ब्लॉक जो बर्नपुर बाजार में प्रवेश करने का रास्ता है, उसका रविवार को शिलान्यास किया गया। गौरतलब है कि यह बाजार सेल आईएसपी के अंतर्गत आता है और यहां जो भी समस्या होती है, उसे देखना सेल आईएसपी की जिम्मेदारी है। वहीं कुछ दिनों पहले देखा गया कि बर्नपुर बाजार कमेटी के लोग कई समस्याओं के समाधान के लिए सेल आईएसपी के टाउन ऑफिस गये थे पर कोई नतीजा नहीं निकला। बर्नपुर बाजार कमेटी के लोगों का कहना है कि बनर्पुर बाजार की सबसे बड़ी समस्या सड़क की थी जो हल्की बारिश होने से पूरा कीचड़ से भर जाता है। इसके समाधान के लिए कई वर्षों से वे सेल अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। इसके बाद पार्षद अशोक रूद्र को इस समस्या से अवगत कराया गया। अशोक रूद्र ने उनकी बातें को सुना और समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया, जिसे लेकर रविवार को नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया। मौके पर मौजूद पार्षद अशोक रूद्र ने बताया कि बर्नपुर बाजार में सड़क के निर्माण की मांग कई वर्षों से चली आ रही है। वहीं कहा कि बाजार को ठीक रखना सेल आईएसपी का काम है पर सेल आईएसपी बर्नपुर बाजार पर ध्यान नहीं दे रहा है। बर्नपुर बाजार कमेटी के लोगों की मांग थी कि सड़क का नवीकरण किया जाये, जिसे लेकर आसनसोल नगर निगम के फंड से सड़क का नवीकरण कराया जायेगा, जिसका आज शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर पार्षद अशोक रूद्र, जगदीश सिंह, अयोध्या गुप्ता, प्यारे मोहन वर्मा, काजल पॉल, पप्पू सेठ, मंयक भूषण चौबे, मोहम्मद इंतकाम, बबलू खान एवं बर्नपुर बाजार कमेटी के अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT