मूर्ति बनाने वाले कारखाना में भगवान शिव की तैयार मूर्ति को माल्यार्पण कर प्रणाम करतीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  
आसनसोल

ग्राउंड जीरो पर लोगों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने जाना वास्तविक हाल

मुर्शिदाबाद : राज्य की प्रशासनिक प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को मुर्शिदाबाद पहुंचीं। इस दिन वे हेलिकॉप्टर से बहरमपुर बैरक स्क्वायर मैदान पर उतरीं। इसके बाद वहां से सर्किट हाउस गयीं। वहां से वे मुर्शिदाबाद जिला अधिकारी के कार्यालय गयीं। वहां से मुर्शिदाबाद विनियमित विपणन कार्यालय गयीं और वहां के कर्मचारियों से उन्होंने बातचीत की। वह वहां से बाहर आयीं और पत्रकारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा सुनियोजित था। मुर्शिदाबाद रेगुलेटेड मार्केटिंग कार्यालय परिसर में गयीं और वहां के लोगों से उन्होंने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वहां के हाल के बारे में जाना। इसके अलावा पास के गांधी कॉलोनी में वे गयीं जहां उन्होंने वहां के लोगों के साथ बातचीत की। इस दौरान वहां के लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। वे सर्किट हाउस से निकलकर अचानक मूर्ति बनाने वाली फैक्ट्री में घुस गयीं। वहां प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार और उसके परिवार के सदस्यों से बात की। मूर्ति कलाकार के काम के बारे में भी पूछा। आप कब से मूर्तियां बना रहे हैं, आपकी मासिक आय कितनी है, और भी बहुत सी बातें। मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री में भगवान शिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

विधायकों को करना होगा और जिम्मेदारी से कार्य

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मुर्शिदाबाद दौरे के दौरान विधायकों को और अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने विधायकों को और लोगों के सुख-दुख में साथ रहने का आदेश दिया। आगत विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी को अभी से तैयारी प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया।

SCROLL FOR NEXT