आसनसोल

5 जनवरी को खत्म हो जायेगा बर्नपुर शांतिनगर पोस्ट ऑफिस का अस्तित्व

पोस्ट ऑफिस के स्थानांतरण को लेकर खाता धारकों ने किया प्रदर्शन

बर्नपुर : स्थानीय शांतिनगर स्थित शांतिनगर पोस्ट ऑफिस के 5 जनवरी को स्थानांतरण करने की सूचना मिलते ही यहां के खाता धारकों में हलचल मच गयी है। साल के पहले दिन गुरुवार को खाता धारकों (एकाउंट होल्डरों) ने पोस्ट ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया। गौरतलब है कि शांतिनगर पोस्ट ऑफिस का बर्नपुर मुख्य डाकघर में विलय होने वाला है, जिसे लेकर स्थानीय लोग एवं खाता धारकों ने विरोध जताया है। साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि क्या गारंटी है कि मुख्य पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही वृद्ध लोगों ने कहा कि वे वृद्ध हैं, यहां नजदीक होने से उन्हें सुविधा होती थी, पर वहीं दूर हो जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

खाता धारकों में पैसा डूबने का डर

इस पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों को उनकी जमा-पूंजी डूबने का डर सताने लगा है। बाप्पी दत्ता ने कहा कि शांतिनगर पोस्ट ऑफिस में उनका अकाउंट था, कुछ दिनों पहले पता चला कि 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच शांतिनगर पोस्ट ऑफिस का स्थानांतरण हो जायेगा। कहीं पैसा न डूब जाये, इस डर से उन्होंने इस पोस्ट ऑफिस में अपना जमा पूरा रुपया गुरुवार को निकाल लिया। वहीं भास्कर साहा, रिंटू महापात्रा, पलटू दासगुप्ता एवं अजीत सरकार ने बताया कि शांतिनगर पोस्ट ऑफिस का बर्नपुर मुख्य डाकघर में विलय की सूचना मिली है। आज उसी का विरोध किया गया। साथ ही कहा कि वे शांतिनगर पोस्ट ऑफिस का विलय नहीं होने देंगे। इससे स्थानीय खाता धारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पोस्ट ऑफिस के स्थानांतरण होने से लोगों के वित्तीय लेन-देन, बचत योजनाओं और सरकारी/निजी संचार में बाधा आएगी, जिससे इलाके में मुश्किलें बढ़ेंगी।

क्या कहा पोस्ट ऑफिस अधिकारी ने

वहीं पोस्ट ऑफिस के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कुछ लोगों ने इस पोस्ट ऑफिस के स्थानांतरण को रोकने को लेकर प्रदर्शन किया पर ये ऊपर से निर्देश है कि 5 जनवरी को शांतिनगर पोस्ट ऑफिस का बर्नपुर मुख्य डाकघर में मर्ज किया जायेगा।

SCROLL FOR NEXT