काव्य विविधा पुस्तक का हुआ लोकार्पण
फोटो-
आसनसोल : शहर के वरिष्ठ कवि दिनेश गुप्त 'गर्ग' की काव्य पुस्तक 'काव्य विविधा' का लोकार्पण रविवार को आसनसोल के दयानन्द विद्यालय में लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था आस्था के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रो. दामोदर मिश्र, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार प्रसाद, ऋषि कुमार, नरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सृजय, मनोहर भाई पटेल, अवधेश कुमार अवधेश, प्रदीप कुमार साहू सहित कई विद्वान तथा साहित्यकार मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने पुस्तक पर अपने-अपने विचार रखे। बता दें कि दिनेश गुप्त 'गर्ग' शिल्पांचल के जाने-माने कवि हैं। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि पवन बांके बिहारी ने किया।