बर्नपुर : बर्नपुर स्थित कालाझरिया के पास दामोदर नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक का नाम मोनू वर्मा (32) है, जो श्यामबांध कैंटीन पाड़ा का रहने वाला था। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो हीरापुर थाना को इसकी सूचना दी। हीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक दो दिनों से लापता था और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही वह वहां से निकल गया था और तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा था।