पांशकुड़ा में एक होस्टल के शौचालय से छात्रा का शव बरामद होने के बाद विरोध प्रदर्शन करते लोग 
आसनसोल

पांशकुड़ा में छात्रावास के शौचालय से आदिवासी छात्रा का लटका हुआ शव मिलने पर मचा हड़कंप

स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने छात्रावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया

पांशकुड़ा : पूर्व मिदनापुर जिले के पांशकुड़ा स्थित एक आवासीय विद्यालय के शौचालय से आदिवासी छात्रा का शव मिलने पर पांशकुरा में विरोध प्रदर्शन किया गया। उसकी सहपाठी ने छात्रावास के शौचालय में छात्रा का लटका हुआ शव देखा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों और स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने छात्रावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया। मृतका का नाम कुनामी टुडू (17) बताया जाता है।
        सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुनामी पूर्व मिदनापुर के पांशकुड़ा के मेछोग्राम स्थित वीणापाणि गुरुकुल छात्रावास एवं ट्रस्ट के विज्ञान विभाग में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह नृत्य और गायन सहित विभिन्न विषयों में अच्छी थी। शिक्षक उसे पसंद करते थे। छात्रा के परिवार का आरोप है कि स्कूल में कुनामी का एक सहपाठी से झगड़ा हुआ था। हो सकता है कि उसी के चलते उसने आत्महत्या की हो। हालांकि, रैगिंग की बात भी इंकार नही किया जा सकता लेकिन मृतका के, परिवार की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की की मौत के बाद, परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग छात्रावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस स्कूल में पहले भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से माँग की कि बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी जाँच की जाए। उन्होंने घटना में शामिल लोगों को सज़ा देने की भी माँग की।

SCROLL FOR NEXT