आसनसोल

फॉर्म सात खारिज करने के खिलाफ भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस जान-बुझकर अयोग्य नाम को सूची में रखना चाहती है

आसनसोल : जिला भाजपा की ओर से आसनसोल कोर्ट परिसर घड़ी मोड़ पर धरना प्रदर्शन किया गया। चुनाव आयोग की ओर से फॉर्म सात को अन्यायपूर्ण तरीके से खारिज करने के आरोप को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इस बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि कल तक चुनाव आयोग द्वारा यह समय दिया गया था कि अगर किसी के नाम में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जा सकती है। इसके लिए फॉर्म सात भरना होता है। वहीं जब भारतीय जनता पार्टी के बीएलए फार्म सात लेकर ईआरओ के पास जा रहे हैं तो वह स्वीकार नहीं किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह साफ दिखता है कि तृणमूल कांग्रेस जान-बुझकर अयोग्य नाम को सूची में रखना चाहती है कारण अयोग्य लोगों को मतदाता सूची में रखकर तृणमूल कांग्रेस चुनाव जीत सकती है। इसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर ईआरओ इस तरह फॉर्म सात को अस्वीकार कर रहे हैं जो चुनाव आयोग के अधिकारी के तौर पर वह नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एसआईआर चल रहा है। कहीं कोई असुविधा नहीं हुई लेकिन बंगाल में तृणमूल काग्रेस जान-बुझकर समस्या पैदा कर रही है। धरना प्रदर्शन में जिला भाजपा नेतृत्व में कृष्णेंदु मुखर्जी, केशव पोद्दार, पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

SCROLL FOR NEXT