आसनसोल

भाजपा विधायक ने घूम-घूम कर आम लोगों में बांटे आमंत्रण पत्र

यात्रियों ने विधायक को बताई अपनी समस्या

बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में 18 जुलाई को भाजपा द्वारा होने जा रही जनसभा को लेकर वार्ड 78 के स्टेशन रोड इलाके एवं बर्नपुर रेलवे स्टेशन में आमंत्रण पत्र बांटा गया। गौरतलब है कि 18 जुलाई को दुर्गापुर के नेहरु स्टेडियम में दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में विधायक अग्निमित्रा पॉल के द्वारा दुकान-दुकान जाकर आमंत्रण पत्र दुकानदारों एवं नागरिक को दिया गया। मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का जो भ्रष्टाचार की राजनीति है, उसे समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर आ रहे और लोगों से बात कर मार्गदर्शन देंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी से निवेदन किया जा रहा है कि 18 जुलाई को उक्त सभा में अवश्य आयें।

यात्रियों ने विधायक से मदद की गुहार लगाई

वहीं बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर 18 जुलाई को भाजपा के द्वारा होने वाली जनसभा को लेकर आमंत्रण पत्र वितरित करने के दौरान आद्रा रूट पर जाने वाले लोकल यात्रियों ने कई लोकल ट्रेन बंद होने की शिकायत करते हुए, उन्हें पुनः शुरू करवाने की मांग की। लोकल यात्रियों ने विधायक को बताया कि उन्हें आने जाने में काफी परेशानियां होती हैं। विधायक अग्निमित्रा पॉल उनकी बातें सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि डीआरएम और केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर पत्र दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए ही ट्रेन बनी है और प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते की भारत का कोई भी नागरिक कष्ट में रहे।

SCROLL FOR NEXT