आसनसोल/बर्नपुर : आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीडीए), आसनसोल नगर निगम एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा शहर को जाममुक्त कराने के लिए भगत सिंह मोड़ से लेकर बर्नपुर के स्कोब गेट तक सड़क का निरीक्षण अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि शहर में लगने वाला ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अवैध पार्किंग के कारण सड़क पर जाम लग जाता है और लोग अपने वाहन इधर-उधर पार्क कर देते हैं।
निरीक्षण के दौरान देखा गया जाम का कारण
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि अनियंत्रित वाहन पार्किंग और बिना ट्रैफिक पालन के लोग जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गई है। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने आपस में चर्चा की कि कैसे जाम से निजात मिल पायेगा और सड़क पर नियम से कैसे पार्किंग की जाये, इसकी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही स्मार्ट पार्किंग स्लॉट, सीसीटीवी और चालान प्रणाली पर विचार किया गया। ट्रैफिक अधिकारी ने कहा कि उनका लक्ष्य इस मार्ग को ट्रैफिक जाम से मुक्त बनाना है। वहीं कहा कि अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक विश्वजीत साहा, साउथ पीपी ट्रैफिक ओसी राम अयोध्या मिश्रा, हीरापुर ट्रैफिक ओसी प्रशांतो कुमार माजी, अड्डा एवं आसनसोल नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।