आसनसोल

दिनदहाड़े मोबाइल छिनतई के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया जीआरपीएस

बर्नपुर : आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने मोबाइल छिनतई के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हरेराम सरकार है, जो दक्षिण दिनाजपुर का रहने वाला है। गौरतलब है कि आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारी और कर्मचारी आरपीएफ बर्नपुर की देखरेख में जांच अभियान चला रहे थे। जांच के दौरान उन्होंने देखा कि आसनसोल इंड के पास लाइन नंबर 02 और 03 के बीच एक व्यक्ति खड़ा है। देखते ही देखते उस व्यक्ति ने अचानक एक पुरुष यात्री से एक मोबाइल फोन छीन लिया जो सामान्य कोच में उपरोक्त ट्रेन में यात्रा कर रहा था। वहीं आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे घेर लिया और बर्नपुर रेलवे स्टेशन के पीएफ नंबर 2 पर आसनसोल छोर पर उस व्यक्ति को हिरासत में लेने में कामयाब हुआ। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह बुरी नीयत से खिड़की के पास बैठे या ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों को देख रहा था। जब उसने देखा कि एक पुरुष यात्री कॉल करते समय मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा है, तो उसने अचानक हाथ बढ़ाया और उसके हाथ से फोन छीन लिया। वहीं जब्त चोरी के मोटोरोला मोबाइल फोन और संबंधित दस्तावेजों और अग्रेषण ज्ञापन के साथ उपरोक्त अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आईसी/जीआरपीएस/एएसएन को सौंप दिया गया है। इस मौके पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी एके गोराई, एसआई विनीत पाण्डे, आरआर पॉल, भीबी मीना, एस कार मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT