आसनसोल

केवाईसी अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के अभियुक्तों को भेजा गया जेल

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की आसनसोल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने से संबंधित मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लिए गए अभियुक्तों में आलोक दास तथा सोमनाथ दास शामिल थे। वहीं उनकी रिमांड अवधि समाप्त होते ही उन्हें पुनः शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

कार्ड की लिमिट बढ़ाने, लोन दिलाने, केवाईसी अपडेट के जरिए होती थी ठगी

बताया जाता है कि बीते 7 जुलाई को प्रतिबिम्ब पोर्टल की नियमित जांच के दौरान, यह देखा गया कि विभिन्न प्रकार की 6 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जो जामुड़िया के इलाके से थीं। वहीं पुलिस के वहां पहुंचने पर देखा गया कि घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद थे। उन्होंने जब दरवाजा खटखटाया तो एक व्यक्ति बाहर आया और अपना नाम सोमनाथ दास बताया था। पूछताछ के दौरान, वह लड़खड़ाने लगा और अलग-अलग समय पर अलग-अलग बातें भी बताई। वहीं उसने यह भी बताया कि वह 2020 से इस मकान में किराए पर रह रहा है तथा जामताड़ा का स्थायी निवासी है। हालांकि बताया जाता है कि पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पिछले 5 सालों से साइबर अपराध में शामिल है। वे लोग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, लोन दिलाने, केवाईसी अपडेट कराने आदि के नाम पर लोगों को फोन किया करते थे। वहीं पुलिस ने उक्त घर की अच्छी तरह से तलाशी ली और 2 मोबाइल फोन, एक डेबिट कार्ड भी बरामद किया था।

SCROLL FOR NEXT