आसनसोल : बीते कुछ महीनों से शिल्पांचल में चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार को लेकर शहर की विभिन्न थाना पुलिस मामले पर गंभीरता से अपनी कार्रवाई करते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं कुछ दिनों पहले ही आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने उक्त कारोबार में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया था। अभियुक्त की रिमांड अवधि समाप्त होते ही रविवार को पुलिस ने शेख मिथुन तथा सत्यजीत गोप नामक दो अभियुक्तों को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त कारोबार में शामिल कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें 3 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। फिलहाल उक्त मामले को लेकर पुलिस की छानबीन बीते कई दिनों से जारी है।