आसनसोल

9 दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

11 जनवरी को विशाल हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली जायेगी

बर्नपुर : श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बनर्पुर की तरफ से एसएसपी ग्राउंड में नरसिंह बांध बालाजी धाम के 26 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बैठक का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि विशाल हनुमान ध्वजा पदयात्रा एवं 9 दिवसीय श्री राम कथा को लेकर लोगों को कुछ अहम जानकारी दी गई। मौके पर कथा वाचक राम मोहनजी महराज ने बताया कि शुक्रवार से श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया है जो 10 जनवरी तक चलेगा। इस बीच मंगलपाठ, सुंदर काण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है और 11 जनवरी को विशाल हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली जायेगी। वहीं श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाईजी ने बताया कि पंचमुखी बालाजी धाम हिंसार पवन भाईजी के सानिध्य में नरसिंह बांध बालाजी धाम के 26 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशाल हनुमान ध्वजा पदयात्रा 11 जनवरी को निकाला जायेगा, जिसमें रांची, बनारस और कोलकाता की झांकियां शामिल रहेंगी। इस मौके पर अरविंद सिंह, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मधु डुमरेवाल, निर्मला गुटगुटिया, सोनल गाड़ीवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT