आसनसोल

दामोदर नदी पर बना अस्थायी पुल बहा

दैनिक यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

बर्नपुर : बर्नपुर स्थित दामोदर नदी पर स्थायी पुल बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है लेकिन आज तक इस क्षेत्र में कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि हर साल मानसून के दौरान दैनिक यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं जून से नवंबर तक दैनिक यात्री नदी पर अस्थायी पुल बनाकर यात्रा करते हैं और अपने काम, कार्यालय एवं स्कूल जाते हैं। जून के मध्य में ही नदी का पानी बढ़ने से बनाया गया अस्थायी पुल बह गया, जिससे दैनिक यात्रियों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद रंजीत बाउरी नामक एक दैनिक यात्री ने कहा कि वह सुबह काम पर गये थे पर लौटने पर देखा कि पूल टूटा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर नाव शुरू हो जाए तो वे घर लौट सकेंगे वरना उन्हें अलग-अलग जगहों पर रात बितानी पड़ेगी। वहीं बांकुड़ा जिले के जीवन मंडल नामक एक व्यक्ति ने बताया कि पुल सुबह 10 बजे टूटी होगी। सुबह में जो लोग काम के लिए अलग-अलग जगहों पर गए होंगे, उन्होंने पुल टूटा हुआ देखा होगा। अगर नाव शुरू हो जाए तो वे घर जा सकेंगे नहीं तो उन्हें काफी दूरी का चक्कर लगाना पड़ेगा, जिसमें काफी समय लग जाएगा। साथ ही बताया कि सुबह वे अस्थायी पुल पार करके आए थे और लौटते समय देखा कि पुल टूट गया है। अनुमान है कि सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास पुल टूटा होगा जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि भूताबुड़ी के पास एक पुल है और अगर वह ठीक हो जाए तो वे घर जा सकेंगे।

इस संबंध में क्या कहा बोरो चेयरमैन ने

बोरो-7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि अस्थायी पुल की समस्या काफी सालों से चली आ रही है, जिसे लेकर कई बार आवाज उठाई गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए मंत्री को पत्र दिया गया है और सांसद दामोदर नदी पर स्थायी पुल बनाने के लिए संसद में बात उठायेंगे।


SCROLL FOR NEXT